...

8 views

हर दिन इक नई ख़बर आतीं हैं
हर दिन इक नई ख़बर आतीं हैं
कोई नन्हीं बच्ची सड़क पर लावारिस नज़र आती है
क्या कहना उन दिलों का जिनमें जज़्बात नहीं
मैं जानता नहीं इनके दिल में ये ख्वाहिश कैसे उतर आतीं हैं
जो समझ बैठें इनको बोझ
मुझे इनकी आंखों में धूल नज़र आतीं हैं
देखो मुकाम और पढ़ो वजूद की कहानियां इनकी
ये नारी हर बंदिशों को तोड़कर हर रूतबे पर नज़र आतीं हैं
लेकिन वक्त अभी भी बदला नहीं
हर दिन इक नई खबर आतीं हैं
कोई नन्हीं बच्ची सड़क पर लावारिस नज़र आतीं हैं

मार देते हो कोख में उसको
तुम फ़िर अच्छा फल पाने की हसरत रखतें हो
पूजने जातें हो देवी माँ को तुम मंदिर में
और उसी माँ की संतान के लिए नफरत रखतें हो

हैं तु इंसान कोई भगवान नहीं
उस नन्हीं सी जान नन्हीं सी बच्ची का जीवन ना लो तुम
इंसानियत के वजूद को ज़रा सा अपनालो तुम

अगर जीवन दे भी दिया उस नारी को
तो बंदिशें ज़माना हज़ार लगा देता हैं
गलत अगर नहीं भी वो
फ़िर भी ज़माना तोहमतें बेकार लगा देता हैं

अख़बार उठता हैं और आंखें सबकी झुकी नज़र आतीं हैं
हर दिन इक नई ख़बर आतीं हैं
कोई नन्हीं बच्ची सड़क पर लावारिस नज़र आतीं हैं

मैं अपने जज्बातों को जितना लिख पाया उतना लिख पाया
जो दिल से समझें अल्फाजों को उसके लिए दो लफ्ज़ भी काफ़ी हैं
और जिनकी आंखों में धूल और दिल में जंग हैं
उनके लिए तो एक किताब भी नाकाफी हैं
चिंगारी उठ चुकीं बस हवा लगना बाकी हैं
मुझे इंतज़ार वक्त के बदलने का
बस तुम्हारी इस बेकार सोच का ख़ाक होना बाकी हैं
-उत्सव कुलदीप








© utsav kuldeep