वो एक अच्छी किताब सा था
वो एक अच्छी किताब सा था
मुझे कुछ सीखा के चला गया।
पन्ने पर लिखी बातों में
ज़िन्दगी समझा के चला गया।
जवानी के मुल्क में हसरतों के बादल थे,
सुरतों की भीड़ थी, बईमान इरादे थे
मोहब्बत की बारिश में,
भीगने की चाह थी,
और वो दमन पे बेहयाई छीटे लगा गया।
वो एक अच्छी किताब सा था
मुझे कुछ सीखा के चला गया।
...
मुझे कुछ सीखा के चला गया।
पन्ने पर लिखी बातों में
ज़िन्दगी समझा के चला गया।
जवानी के मुल्क में हसरतों के बादल थे,
सुरतों की भीड़ थी, बईमान इरादे थे
मोहब्बत की बारिश में,
भीगने की चाह थी,
और वो दमन पे बेहयाई छीटे लगा गया।
वो एक अच्छी किताब सा था
मुझे कुछ सीखा के चला गया।
...