...

7 views

उनका ख्याल...
अभी तो केवल उनका
ख्याल आया है
और दिल को करार
आने लगा है,
मुलाकात अभी तो
ख़्वाब में हुई है
और दिल बहाने
बनाने लगा है,
ना जाने क्या हाल
होगा जब उनसे
रु-ब-रु होंगें
शायद कयामत होगी
जब पहलू में मेरे
ख़ूब-रू होंगें,
क्यास है कि कहीं
होश ना खो दूं उस
खुश-नवा के दीदार करके
मालूम ना था कि मोल
ले रहा हूं मैं बेकरारी
उससे प्यार करके,
शायद अब तो उसे
पाकर ही रास हमको
चैन आएगा
बहुत ख़ास होंगें
वो लम्हें जब वो
दिन ए विसाल आएगा,
बरसेंगें जब वो दिल
की रेतीली ज़मीं पर
बहकाती बौछार बनके
फिलहाल तो बीत रही
है हर रैन उनका ही
इंतजार करके।
© mathur019