...

2 views

पहचान
हर व्यक्ति की अपनी पहचान होती है, जिसे दूसरों की नज़र से नहीं, बल्कि खुद की समझ से तय किया जाता है।..!!

दुनिया की नज़रें हमें हमेशा किसी न किसी रूप में देखती हैं। कोई हमें अपनी उम्मीदों के चश्मे से देखता है, तो कोई अपनी असफलताओं की परछाई में। उनके पास अपनी-अपनी धारणाएं होती हैं-किसी के लिए हम प्रेरणा हैं, तो किसी के लिए सवाल। लेकिन, ये सब केवल उनके दृष्टिकोण हैं। हमारी असलियत उन नजरों से परे है। क्योंकि हर किसी की नज़र में हम अलग होते हैं, क्योंकि हर इंसान अपनी सोच, अपने...