...

11 views

मां है तो हम
मां क्या होती है उसके बिना
हम कैसे अस्तित्व हीन है,
हम अपने अनुभव आपके
साथ साक्षा करते हैं।


एक कुत्ता हमने पाला,
छोटे से घर में अपने डाला ।
किसी जगह रोक-टोक हमने ना करा,
आजाद पर बाहर स्वयं पैर न मरा।
चूहा बिल्ली गिलहरी चिड़ियां
कीड़े मकोड़े सब मेरे बागों में विचरता
वो टुकुर-टुकुर निहारता रहता,
थोड़ा सा जो वो बड़ा हुआ संग
उसके खेलने को झपट्टता ।
जो कोई उसके पंजे में आ जाता
तो घायल हो जाता पर ना खाता।
जाना नहीं वो सिखा नहीं
यह सब खाने का चीज उसके।
भूला है अस्तित्व अपना भोंकता भी कम जरा।
मां संग जो ना था आखिर कौन उसे सिखाता।
मां है तो इस संसार में हक से जीना आता।

#suni


© Sunita barnwal