...

15 views

जीवन में दरारें
#जीवनमेंदरारें

चित्त- चिंतित ह्रदय - व्याकुल,
चित हर पल अतिरेक आतुर;
ह्रदय अतल जड़ अति दरारु,
जीवन अस्तित्व कैसे संवारु।

तिनका- तिनका जोड़ बनाया,
सम्बंध ताना बाना चरमराया;
चहुं दिशा चितवन भरमाया,
यह कैसा कुठिल समय...