...

11 views

मौत हसीन....✍️
मेरी मौत कितनी हसीन होगी
इस बात का तुम... अंदाजा भी न लगा पाओगे

मैं होंठो पे मुस्कुराहट लिए जाउंगी
तुम भीगी पलके अपनी कहा छुपाओगे

सफेद चादर में मैं ..कोई हूर से कम न लगूंगी
ऐसे तो मैं और तुम ...से ..हम ..बने है पर
यकीन मानो उस वक्त मैं ..वहाँ.. हम न रहूंगी
मैं अपनी मौज में उसदिन मग्न रहूंगी

न पकड़ूंगी हाथ भी तुम्हारा ...
न लुंगी तुम्हारे प्यार का सहारा...

तुम बस इधर उधर अपने आंसू छुपाते रह जाओगे ...
मेरी मौत कितनी हसीन होगी
इस बात का तुम अंदाजा भी न लगा पाओगे..
मैं हँसते हुए जाउंगी सब यही छोड़ के
और तुम भीगी पलके अपनी सबसे छुपाओगे.
मेरी हसीन मौत का तुम कभी अंदाजा नही लगा पाओगे......

✍️...anjali...✍️

Related Stories