दोस्ती है तो प्यारी,
दोस्ती है तो प्यारी,
किस्मत में शायद तुम थे,
यूं ऐसे इत्तेफाक से मिल जाना,
शायद जिंदगी के भी यही मंजूर था।
क्योकि रब ने पहले ही,
लिख दिया था...
दोस्ती है तो प्यारी..
कुछ यूं हर बार तुमको बताने से लेकर,
खामोशियाँ जानने तक का सफर,
आज भी यूं देख कर तुमको,
लगता है...
किस्मत में शायद तुम थे,
यूं ऐसे इत्तेफाक से मिल जाना,
शायद जिंदगी के भी यही मंजूर था।
क्योकि रब ने पहले ही,
लिख दिया था...
दोस्ती है तो प्यारी..
कुछ यूं हर बार तुमको बताने से लेकर,
खामोशियाँ जानने तक का सफर,
आज भी यूं देख कर तुमको,
लगता है...