...

10 views

बेटा होने का इंतजार
बेटा होने का इंतजार में,
पांच बेटियां पैदा हो गई ,
अब भी आस है छठी बार में बेटा हो जाए,
दुर्भाग्यवश छठी बार में जुड़वाँ बेटी हो गई।
बेटियां की संख्या अब सात हो गई।
पता चलते ही कि बेटी हुई है मातम सा छा गया है।
माँ उदास है, सास मुँह फुलाये हुए है।
भगवान को कोस रही है, भीतर ही भीतर रो रही है।
सभी अपने पराये कह रहे,
आह! बेचारी का भाग्य ख़राब है।
कह रहे अब इसे ही बेटा मानो।
कोई कह रहा अगले...