पल को जीने में
माना की समय की बहाव को रोकना असंभव होगा।
पर समय के बहाव की दिशा को सही दिशा देना ये तो संभव होगा।
तुम्हारी इस जिंदगी में कुछ कर गुजर जाने के पीछे अगर कोई वजह होगा यकीन मानो मेरे दोस्त तुम्हारे लिए हर दर्द भी एक मजा होगा।
तुम इस कदर डूब जाओगे की तुम्हारे लिए हर पल को खोना मानो मौत से भी बत्तर सजा होगा।
जिंदगी जीने में नहीं ,जिंदगी को जीने के ख्वाइश में, पल को जीने में हर वक्त इस बात की आजमाइश होगा कि क्या इस पल में और जीने की कही गुंजाइश होगा।
© aman 8111819@
पर समय के बहाव की दिशा को सही दिशा देना ये तो संभव होगा।
तुम्हारी इस जिंदगी में कुछ कर गुजर जाने के पीछे अगर कोई वजह होगा यकीन मानो मेरे दोस्त तुम्हारे लिए हर दर्द भी एक मजा होगा।
तुम इस कदर डूब जाओगे की तुम्हारे लिए हर पल को खोना मानो मौत से भी बत्तर सजा होगा।
जिंदगी जीने में नहीं ,जिंदगी को जीने के ख्वाइश में, पल को जीने में हर वक्त इस बात की आजमाइश होगा कि क्या इस पल में और जीने की कही गुंजाइश होगा।
© aman 8111819@