...

5 views

#गुरू पूर्णिमा का महत्व #
हर कदम पर मेरे जीवन में आए गुरु अद्वितीय,
दीया ज्ञान का जो जलाया, राह करता प्रदीप्त

बाल मन की पहली सीख, माँ की लोरी से शुरू,
पिता ने दिखाये राहें, धैर्य और दृढ़ता के साथ।

शिक्षक ने अक्षर ज्ञान, किताबों से परिचय दिया,
बोए सपनों के बीज,जीवन का सही रास्ता दिया

महानगर की भीड़ में, मिले गुरु कई अनगिनत,
हर किसी ने मुझे सिखाया, मुझे किया मजबूत।

जीवन के हर मोड़ पर अनुभवों का रहा झुरमुट,
अनुभव की सीख ने सही गलत ज्ञान दिया भरपूर

हर रिश्ते ने दी सीख, हर मिट्टी के कण में ज्ञान,
अनजानी राहों में भी, गुरु का साया सदा साथ।

गुरु सम्मान करूं, ये मुझे हर सीख ने सिखाया,
उनके दिए हुए सबक ने जीवन आसान है बनाया

धन्य हो वो मार्गदर्शक, जो हर पल हैं मेरे साथ,
हर गिरावट से उठाया,सफलता का परिचय कराया

गुरुओं का आशीर्वाद सदा, बनाये रखे अपना हाथ,
गुरुओं के सहारे ही मिले जीवन उत्कर्ष की आस।

© ऋत्विजा