...

3 views

आजाद बचपन

बहुत कुछ खो जाता है,
वक़्त के साथ,
जैसे, बचपन खो गया
बड़ती उम्र के साथ,
बचपन में सोचते थे की जवानी में आजाद होंगे हम
अब जो जवान हुए सो सोचते है और अब कितना परेशान होंगे हम
सच कहो,
तुम भी तलाशते हो ना सूकून हर जगह हर पल वहीं बचपन वाला मैं बताता हूं तुम्हें वह जगह जहाँ मिलेगा सूकून वहीं बचपन वाला, मान कर देखो मेरी बात
रख कर देखो सिर माँ की गोद में एक बार...