...

2 views

जिन्दगी जिन्दगी से इक मुलाकात जरूरी है
जिन्दगी से इक
मुलाक़ात जरूरी है
पूछना है उससे
हम उसके लिए
कितने जरूरी हैं
जिन्दगी से इक
मुलाक़ात जरूरी है
इस फरेबी दुनिया में
वो कितनी अपनी है
ये जानना जरूरी है
जिन्दगी से इक
मुलाकात जरूरी है
मिलेंगे जो उससे हम तो पूछेंगे
कहाँ थी अब तक
जो इतने दिनों बाद मिली
हमसे हमी को मिला
अन्जान बनी
अब जो अन्जान बनी
तो फिर क्यों मुझ पे
मेहरबान हुई
इन सवालातो को
सुलझाना जरूरी है
जिन्दगी से इक
मुलाकात जरूरी है
अपनी ही मनमानियां
करती रही
फैसले अपने ही
हमें सुनाती रही
चलचित्र सी जिन्दगी
हमारी बनाती रही
हर मोड़ पे कुछ न कुछ हमें
सिखाती रही
फिर भी हम सभी से तू क्यों
अन्जान रही
जिन्दगी तुझे पहचानना
जरूरी है
तू किसकी कितनी सगी
ये जानना जरूरी है
पता है हमें भी तू किसी का
बुरा चाहती नहीं
फिर भी लोग तुझे ही
कोसा करते
लोग तुझे न कोसें
इसके लिए ऐसा क्या करें
ये जानना जरूरी है
जिन्दगी तुझसे
इक मुलाकात जरूरी है
राह में आए काँटों का क्या करें
ये जानना जरूरी है
सुख दुख दोनों का होना
क्यों जरूरी
ये दोनों बहनें ही मिल क्यों बनी
दुनिया की मजबूरी
जिन्दगी तुझसे
इक मुलाकात जरूरी है
जिन्दगी...
...