...

1 views

मेरे जीवन मे कृष्ण जैसा सखा
जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाए मेरे सखा
जो कृष्ण की भाँति मेरे साथ मित्रता निभाता है
लड़ते झगड़ते पुरा दिन बिताता हैं
पर सच रोज मुझे हँसाता है
तुम्हारे जन्म दिन पर तुम्हारे इक रूप से मिलवाती हु
कैसी है तेरी मेरी दोस्ती सबको बताती हु
कृष्ण और सुदामा के मित्रता के किस्से सभी ने सुने है
द्रोपती के भी सखा थे कृष्ण ये कम को पता है
जब द्रोपती के विरुद्ध उसके अपने थे
जब टुटे द्रोपती के सपने थे
जब मदद की गुहार द्रोपती ने अपनो से लगाई
तब सभी ने शर्म से सिर्फ अपनी आँखे झुकाई
कोई नहीं आया बचाने द्रोपती की लाज
तब द्रोपती ने जोड़े अपने हाथ
बुलाया अपने सखा को अपने पास
तब कृष्ण भी अपनी मित्रता निभाने आये द्रोपती के पास
और चिर को करके अनंत बचाई कृष्ण ने द्रोपती की लाज
कुछ ऐसी ही स्थिति मे तूने मेरा साथ निभाया
देकर होसला और मेरी हिम्मत को बड़ाया
जब मेरे अपने थे विरुद्ध मेरे तुने मेरा साथ निभाया
निस्वार्थ मित्र भी इस कलयुग मे है ये समझाया

आभारी हु तेरी मित्रता की सदा
बहुत हिम्मत है मुझमे जब तु मेरे साथ है खड़ा

कृष्ण की भाँति मित्र बन कर तुम अपनी मित्रता निभाते हो
जन्म दिन पर तुम्हारे कोई भी उपहार
तुम्हारी मित्रता के आगे छोटी है
ज्यादा नही पर कृष्ण से तुम्हारे लिए प्रथना करूँगी
मेरे हिस्से केसारे सुख तुझे देदे तेरे हिस्से के सारे कष्ट मैं देख लूंगी
तुझे मेरे हिस्से की सारी प्राथना लग जाय
तु सालों साल युं ही मुस्कुराये
आने वाले हर साल तेरी जिंदगी मे खुशियो की रोशनी लाय
और क्या कहु तेरी खास दिन पर
मेरे पास शब्दो की कमी पड़ जाय