...

2 views

assdghjmk
pcp स्कूल तो नहीं है, इसे घर कहूँ या मंदिर समझ नहीं आता है।-2
इन टीचर्स में दिखता ख़ुदा इसे मंदिर बताता है।
तो देख यहाँ का अपनापन दिल इसे घर कहना चाहता है।।

pcp हमेशा उचाइयों को छुत्ति आयी है और छुत्ति रहेगी इसके तो नाम में ही खुदा है। -2
आप मानों चाहें ना मानों पर वास्तव में ये सबसे जुदा है ।।
यहाँ पढ़ाने वालें टीचर्स के पास बड़ी बड़ी ज्ञान की गराज हैं । -2
यहाँ सभी टीचर्स ही पढ़ाने के मामले में एक से बढ़ कर एक चिडीबाज़ हैं।
ये स्कूल स्टूडेंट्स को उसकी मंजिल तक पहुँचाता हैं।
pcp स्कूल तो नहीं है, इसे घर कहूँ या मंदिर समझ नहीं आता है।
इन टीचर्स में दिखता ख़ुदा इसे मंदिर बताता है।
तो देख यहाँ का अपनापन दिल इसे घर कहना चाहता है।।

pcp के 12th बनते ही बिंदिया ने chidawa टॉप करके दिखाया था।-, 2
पिछले ही सत्र में बायो चेमेस्ट्री में टीचर्स ने बच्चों को 100 out of 100 दिलाया था।
यही से पढ़कर प्रज्ञा , अंवीक्षि जैसे बच्चों ने iit में सेलेक्श पाया हैं । -2
pcp ने हर साल बहुत से बच्चों को olmpyard से गोल्ड मेडल दिलाया है ।
यही से पढ़कर पीयूष भैया 98.40% लेकर आया था। -2
बायो स्ट्रीम में पूरे डिस्ट्रिक्ट को टॉप करके दिखाया था।
ये स्कूल हम लोगों की बड़े बड़े साइंटिसटस से भी बात कराता है।
pcp स्कूल तो नहीं है, इसे घर कहूँ या मंदिर समझ नहीं आता है।
इन टीचर्स में दिखता ख़ुदा इसे मंदिर बताता है।
तो देख यहाँ का अपनापन दिल इसे घर कहना चाहता है।।


बहुत अच्छा लगता है यहाँ का, गलती पर टीचर्स का पैरेंट्स की तरह समझाना। -2
कोई टॉपिक समझ नहीं आने पर उसे बार बार बताना।
बहुत अच्छा लगता है टीचर्स का बेटा बेटा कह कर बुलाना। -2
डॉउट सॉल्व करने के लिए उनका देर तक रुक जाना ।

बहुत अहसान है इस स्कूल के हैम बच्चों पर।
खुदा मै वो उतार तो नहीं पाऊँगी पर जता पाऊँ मेरे शब्दों में ऐसी सा रख देना ।
बस इतनी सी आरजू हैं तुझसे कि pcp के कदमों में पूरा झा रख देना।।
ये स्कूल ख़ुद से ज्यादा हैम बच्चों का भला चाहता हैं।
pcp स्कूल तो नहीं है, इसे घर कहूँ या मंदिर समझ नहीं आता है।
इन टीचर्स में दिखता ख़ुदा इसे मंदिर बताता है।
तो देख यहाँ का अपनापन दिल इसे घर कहना चाहता है।।


Related Stories