...

20 views

कलाकारी दुनिया की
तड़प ते रहे उम्र भर,
ना मिला साथ
अपनों का, ना मिला अपना पन
जताने वालों का।
बस सहमे सहमे चुप चाप
काट लिया एक लंबा वक्त
जिंदगी का।
अब जब वक्त ने लिया करवट,
टूटे तारों को देख कर किए थे जो चाहत,
पूरी होने लगा है, बदल रही है किस्मत,
भीड़ भी बढ़ने लगा है,
कुछ अपनों की,
कुछ अपनापन दिखाने वालों की।
बस एक ही आवाज
निकलता है अंदर से,
वाह री दुनिया,
वाह वाह तेरी दुनियादारी,
रिश्ता निभाना नहीं आता,
पर अजब है यह तेरी कलाकारी।
© Dr. Jyoti Prakash Rath