...

6 views

अस्तित्व की पहचान
#पहचान
बनेगा जो सास्वत वही आधार होगा,
पहचान तेरा नाम अपितु काम होगा;
आख़िरी सांस लेने से पहले, हर कर्तव्य से मुक्त होगा
गुमनामी से निकल कर अपना एक पहचान होगा
जीवन में नफ़रत का नामोनिशान ना होकर प्यार ही प्यार होगा
पहचान बनाने से पहले अच्छा इंसान होगा
पैरों तले ज़मीन और सर के ऊपर आसमान होगा
जब मांँ पिता को श्रवण कुमार जैसा औलाद प्राप्त होगा
चेहरे के रूप की क्या औकात कर्मों से अपने पहचान होगा
अच्छे व्यवहार से लोगों के मन में वास होगा
कर जाओ ऐसा कुछ काम संसार अपने साथ होगा
प्रेम से जीवन में हर रिश्ते सींच बनाना होगा
मन में पहचान की घमंड ना कभी आने देना होगा
लोग सदियों तक याद करें ऐसा कुछ कर जाना होगा
जीवन को अपने पहचान से मिशाल बनाना होगा
अपने व्यक्तित्व के अस्तित्व को पहचान देना होगा

© rimjhim thoughts