...

16 views

जैसे
ज़िन्दगी भर का मुझे ज़ख्म मिला हो जैसे
दर्द का शहर मेरे दिल में बसा हो जैसे

जब भी नाराज़ वो होते हैं तो यूँ लगता है
दिल में एक दर्द का तूफान उठा हो जैसे

तेरे दीदार से हो जाता है दिल शाद मेरा
मेरे हर दुख की फ़क़त तू ही दवा हो जैसे

ज़िन्दगी की कोई तस्वीर नहीं है तुम बिन
तू मेरे जीने की एक खास वजह हो जैसे

इस तरह टूट गए हैं तेरे जाने से हम
कोई शीशा किसी पत्थर पे गिरा हो जैसे

यूँ सजा रखा है हर दर्द को अपने दिल में
प्यार से तोहफा मुझे तूने दिया हो जैसे

© Ⓐ︎Ⓠ︎Ⓘ︎Ⓑ︎