...

4 views

छोटा मालिक बड़े नोकर बनने से बेहतर है
गरीब मालिक हूँ अपने व्यापार का
मुझे नही बनना अमीर नोकर दुसरो के कंपनी का।

डिग्री मे दिखाऊ पर वो उस डिग्री का बलिदान का कदर नही जानता ।
काम मे करू और वो बिना काम के सारा
नाम ले जाए।
सुपर वाईसर से फटकार मे सुनु
और वो अपना सारा सिर दर्द मुझे दे जाए।
मजदूर के मेहनत से करोड़ के
मुनाफा वो...