ए सफेद दाढ़ीवाला बाप भी, कभी बच्चा रहा होगा____
वो ज़माना कितना अच्छा रहा होगा ,
__ए सफेद दाढ़ीवाला बाप भी,
कभी बच्चा रहा होगा____
हाथ मे स्लेट , मुह मे चोक,
निकर पहन ,
कुल्फी वाले के पीछे भागता होगा,
सर पे काले घने बाल लेकर ,
कोई पतंग चुराने जाता होगा,
ये जूरियों वाला बाप भी,
कभी बच्चा रहा होगा,
वो आँखें दिखा के डरा देता है,
वो भी किसी चीज से डरता होगा
जिस के कंधे...
__ए सफेद दाढ़ीवाला बाप भी,
कभी बच्चा रहा होगा____
हाथ मे स्लेट , मुह मे चोक,
निकर पहन ,
कुल्फी वाले के पीछे भागता होगा,
सर पे काले घने बाल लेकर ,
कोई पतंग चुराने जाता होगा,
ये जूरियों वाला बाप भी,
कभी बच्चा रहा होगा,
वो आँखें दिखा के डरा देता है,
वो भी किसी चीज से डरता होगा
जिस के कंधे...