...

6 views

वादा नहीं, कोशिश
वादा नहीं कोशिश करना चाहती हूँ,
ज़िन्दगी के कैनवास पर देर से ही सही
सतरंगी रंग भरना चाहती हूँ।

वादे अक्सर टूट जाया करते हैं
कोशिशें कामयाब होती हैं,
सपने देखने वाली आँखें
प्रयास करने वाली रातें नायाब...