#जंजीर
#जंजीर
इन जंजीरों को तोड़कर
रुख हवाओं का मोड़कर
चल रहे हैं देखो हम
तिनका-तिनका जोड़कर
फैसले कुछ भी रहे
मन बना, बस चलते रहे
ज़िंदगी के जद्दोजहद में
ख़ुद से ही लड़ते रहे
राह...
इन जंजीरों को तोड़कर
रुख हवाओं का मोड़कर
चल रहे हैं देखो हम
तिनका-तिनका जोड़कर
फैसले कुछ भी रहे
मन बना, बस चलते रहे
ज़िंदगी के जद्दोजहद में
ख़ुद से ही लड़ते रहे
राह...