जेनरेशन गैप
आज फोन से हाल - चाल होता है
वो घर जाकर खुशियां बांटते थे,
आज लोग बस खुदगर्जी से साथ देते हैं
वो सच में दोस्ती निभाते थे ।
पहले की तरह अब दुनिया में
अब कुछ भी कहां रह गया है,
सब्र और सहनशीलता का बांध
अब सबकी ज़िन्दगी से ढह गया है ।
वो लोग जो पहले होते थे
सबसे उनका एक अलग जुड़ाव होता था,
सब साथ मिलकर रहते थे और
सबका एक पड़ाव होता था ।
पर अब तो हालात कुछ ऐसे हैं
लोग दूर रहना चाहते हैं,
अपने आसपास के लोगों से नहीं बल्कि
दूर बैठे ऑनलाइन फ्रेंड से दिल की बातें कहते हैं ।
यहां ठठाकर हंसना है तो अब
बस मिम्स का सहारा है,
साथ...
वो घर जाकर खुशियां बांटते थे,
आज लोग बस खुदगर्जी से साथ देते हैं
वो सच में दोस्ती निभाते थे ।
पहले की तरह अब दुनिया में
अब कुछ भी कहां रह गया है,
सब्र और सहनशीलता का बांध
अब सबकी ज़िन्दगी से ढह गया है ।
वो लोग जो पहले होते थे
सबसे उनका एक अलग जुड़ाव होता था,
सब साथ मिलकर रहते थे और
सबका एक पड़ाव होता था ।
पर अब तो हालात कुछ ऐसे हैं
लोग दूर रहना चाहते हैं,
अपने आसपास के लोगों से नहीं बल्कि
दूर बैठे ऑनलाइन फ्रेंड से दिल की बातें कहते हैं ।
यहां ठठाकर हंसना है तो अब
बस मिम्स का सहारा है,
साथ...