...

2 views

भूलता ही नहीं
याद रहता है मुझे, तेरा खुद में गुनगुनाना.
हाथों में हाथ डाले बेमतलब बस चलते जाना
वो तेरा मुझे देख मुस्कुराना, मेरी अन कहीं बातें समझ जाना,
भूलता ही नहीं
याद रहता हैं मुझे, तेरा मुझ पर हक़ जतान,
बिना बात यूँहीं रुठ जाना, बिना बात यूँहीं गले लगाना,
रोता देख मुझे खुद रो जाना फिर वो प्यार से सर सहलाना
भूलता ही नहीं
याद रहता हैं, तेरी अनगिनत किस्से कहानिया
याद रहता हैं, भूलता हिं नहीं
ना भूलना चाहता हूँ,
बस कभी यादों में तेरी मुस्कान देख लोट आता हूँ मैं
तुझ बिन अधूरा और तेरी यादो से पूरा हो जाता हूँ मैं
भूलता ही नहीं
याद रहता हैं.............
© Avinash David