...

3 views

अनोखे दोस्त
दो ऐसे अनोखे दोस्त....

मंजिल जिनकी एक दूजे से "
अलग दिशा में जाती हैं,
लेकिन फिर भी राहें उनकी "
एक दूजे से जुड़ जाती हैं.....!!

दो ऐसे अनोखे दोस्त....

पूर्व पश्चिम सी सोच उन दोनों की "
अक्सर आपस में टकराती है,
लेकिन फिर भी उन्हे एक दूजे की "
बात समझ मे आती हैं....!!

दो ऐसे अनोखे दोस्त....

बीच सफर में कभी कभी "
उनकी राहें भी बिछड़ जाती हैं,
लेकिन फिर भी उनकी यह दोस्ती "
राहें कभी तोड़ ना पाती हैं....!!

दो ऐसे अनोखे दोस्त....

जो स्वभाव में एक दूजे से "
बिल्कुल अलग नज़र आते हैं,
लेकिन फिर भी एक दूजे के लिए "
वह रोते और मुस्कुराते है....!!

दो ऐसे अनोखे दोस्त....

साल में वह एक आध बार "
एक दूजे से मिल पाते है,
लेकिन फिर भी वह दोनों दोस्त "
एक दूजे के काम आते हैं...!!

दो ऐसे अनोखे दोस्त....

बेशक से वह कभी भी "
एक दूजे से मेल ना खाते है,
लेकिन फिर भी वह एक दूजे की "
दिल की धड़कन बन जाते है...!!

दो ऐसे अनोखे दोस्त....

जो प्यार से भी ऊपर अपनी "
दोस्ती का रिश्ता निभाते है,
बड़े खुश किस्मत होते हैं वह लोग "
जो उम्र भर के लिए दोस्त बन जाते है...!!


© Himanshu Singh