ऐ ज़िंदगी...
ऐ ज़िंदगी.. अब तो सूरत बदल
बदसूरत रही है अंधेरों में अब तक
उजालों की राहों में अब तो निकल
मुश्किल बहुत है
स्याह कालिख में जीना
खूबसूरती के मायने कभी तो सिखाती चल
क्या थकती नहीं तू
परेशानियों के बोझ तले रौंद के ख़ुद ही को
कभी तो दिखा इस ज़िंदगी से होकर ओझल
कि हिम्मत तो बहुत की
तुझको हराकर मुस्कुराने की
मग़र फट ही जाते हैं आँसुओं के बेकल बादल
भावनाओं की बाढ़ में
रोती बिलखती संग मेरे तू भी
तमन्नाओं की बारिश को
इंद्रधनुषी रंग में कभी तो देने दे ढल
सुना है कि तू है बड़ी ही खूबसूरत
तो मेरी ज़िंदगी के कुछ पन्नों को ही सही
रंगोली से सजा मेरे हक़ में भी..कभी तो चल
© bindu
बदसूरत रही है अंधेरों में अब तक
उजालों की राहों में अब तो निकल
मुश्किल बहुत है
स्याह कालिख में जीना
खूबसूरती के मायने कभी तो सिखाती चल
क्या थकती नहीं तू
परेशानियों के बोझ तले रौंद के ख़ुद ही को
कभी तो दिखा इस ज़िंदगी से होकर ओझल
कि हिम्मत तो बहुत की
तुझको हराकर मुस्कुराने की
मग़र फट ही जाते हैं आँसुओं के बेकल बादल
भावनाओं की बाढ़ में
रोती बिलखती संग मेरे तू भी
तमन्नाओं की बारिश को
इंद्रधनुषी रंग में कभी तो देने दे ढल
सुना है कि तू है बड़ी ही खूबसूरत
तो मेरी ज़िंदगी के कुछ पन्नों को ही सही
रंगोली से सजा मेरे हक़ में भी..कभी तो चल
© bindu