क्यों हो रहे उदास?
क्यों हो रहे उदास
क्यों छोड़ोगे तुम आश
तुम करते रहो प्रयास
एक दिन सब कहेंगे साबाश!
क्या तुमने यह ठाना है?
हार का गाया गाना है
अरे तुम्हे खुद को समझाना है
खुद को तुम्हे मनाना है
तुम आए हो जीतने के लिए
कुछ बड़ा करने के लिए
किसी की दुख हरने के लिए
किसी से मित्रता करने के लिए
लोगो को तुम राह दिखाओ
सब को सही रास्ते पे ले जाओ
सबकी सहायता करो तुम
सबके कष्ट को हरो तुम
ऐसे न उदास हो तुम
मन का न दास हो तुम
इस मन को अपना दास बना लो
खुद को तुम आकाश बना लो
खुद को इतना बड़ा करो
की आकाश भी छोटा पड़ जाए
लोगो पर इतना कृपा करो
जो आए वो तर जाए ।
सूर्य की भांति चमकोगे ।
सूर्य की भांति जलो तो तुम ।
कुछ बड़ा करने के लिए
निरंतर आगे चलो तो तुम ।
ये न सोचो बिन संघर्ष के
तुम विजयी बन जाओगे ।
अरे कण कण में मुश्किलें आएंगी
जिससे तुम और निखार जाएंगे
आखिर इन मुश्किलों के बाद
सफलता तुम्हे चूमेगी
अरे तुम्हारे कुटीर के नीचे
सफलता हर पल घूमेगी
फिर तुम विजयी कहलाओगे
सारे विश्व पर छाओगे
अगर सबके काम तुम आओगे
तो तुम अमर कहलाओगे।
तो तुम अमर कहलाओगे।
अरे न हो ऐसे उदास
न छोड़ो तुम आश
तुम करते रहो प्रयास
एक दिन सब कहेंगे वाह वीर शब्बाश: ।
वाह वीर शब्बाश।।
© All Rights Reserved
क्यों छोड़ोगे तुम आश
तुम करते रहो प्रयास
एक दिन सब कहेंगे साबाश!
क्या तुमने यह ठाना है?
हार का गाया गाना है
अरे तुम्हे खुद को समझाना है
खुद को तुम्हे मनाना है
तुम आए हो जीतने के लिए
कुछ बड़ा करने के लिए
किसी की दुख हरने के लिए
किसी से मित्रता करने के लिए
लोगो को तुम राह दिखाओ
सब को सही रास्ते पे ले जाओ
सबकी सहायता करो तुम
सबके कष्ट को हरो तुम
ऐसे न उदास हो तुम
मन का न दास हो तुम
इस मन को अपना दास बना लो
खुद को तुम आकाश बना लो
खुद को इतना बड़ा करो
की आकाश भी छोटा पड़ जाए
लोगो पर इतना कृपा करो
जो आए वो तर जाए ।
सूर्य की भांति चमकोगे ।
सूर्य की भांति जलो तो तुम ।
कुछ बड़ा करने के लिए
निरंतर आगे चलो तो तुम ।
ये न सोचो बिन संघर्ष के
तुम विजयी बन जाओगे ।
अरे कण कण में मुश्किलें आएंगी
जिससे तुम और निखार जाएंगे
आखिर इन मुश्किलों के बाद
सफलता तुम्हे चूमेगी
अरे तुम्हारे कुटीर के नीचे
सफलता हर पल घूमेगी
फिर तुम विजयी कहलाओगे
सारे विश्व पर छाओगे
अगर सबके काम तुम आओगे
तो तुम अमर कहलाओगे।
तो तुम अमर कहलाओगे।
अरे न हो ऐसे उदास
न छोड़ो तुम आश
तुम करते रहो प्रयास
एक दिन सब कहेंगे वाह वीर शब्बाश: ।
वाह वीर शब्बाश।।
© All Rights Reserved