...

138 views

खुद पर हो विश्वाश अगर
बस तू ही है इस दुनिया में तुझ सा है कोई और कहां।
अगर हो ना भरोसा बात मै तो तो तू भी यहां और में भी यहां।

तेरे हूंकार में वो दम है सारी दुनिया भी थम जाए ।
खुद पर हो विश्वाश अगर एक पल क्या वक़्त बदल जाए ।
जीवन मै सजे है कुछ सपने हर हाल मै पूरे करने है सागर के नीचे है मोती वो रखने है तो रखने है।
घेरा हो हजारों मुश्किल ने...