...

14 views

नसीहतें .....🖋️🌼


🌻🌻🏵️🌻🌻

सोचिए ज़रा आपसी मनमुटाव की
असली वजह क्या रही
जिन दिलों में प्यार था बेशुमार,
अब दूरियाँ क्यों आ रही

क्यों अहम और स्वार्थ अब
रिश्तों से भी ज़रूरी हो गए हैं
प्रेमभाव से रहने वाले, कौन सी
उपलब्धि से मगरूर हो गए हैं

ये तो वही हैं, जो ख़ुशी से
कम में भी गुज़ारा किया करते थे
अभाव था साधनों का,
लेकिन मिलकर...