...

29 views

अच्छा है... (व्यंगात्मक कविता)Satirical Poem
पंडाल के खंभों का आज गड़ाना,
इस तिरंगे का फिर से ऊपर चढ़ना,

अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳

नए कपड़ों का आज चमकना,
तिरंगे के लिए दिल में आज ही जज्बात रखना,

अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳

कल से आज के लिए तैयारी करना,
देश के सुरों की आज ही सवारी करना,

अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳

स्कूल और कार्यालयों में चलता देश का गाना,
झंडा फहरा कर छुट्टी का बहाना,

अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳

घरों में रहकर फौजियों की आजमाइश करना,
और अपने बेटों से डॉक्टर और इंजीनियर बने ही की ख्वाहिश करना,

अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳

"शहीद की आवाज....
जो सुनाते हैं आज सभी को वीरों की गाथाएं वह तो सच्ची थी...
आज का युवा कहता है...
बापू और भगत की __कहानी__ अच्छी थी"

आज सुभाष जी के नेतृत्व की बड़ाई करना,
फिर कल फूट डाल कर लड़ाई करना,

अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳

आज के तिरंगे को सीने पर सजा के रखना,
कल इन्हीं तीन रंग के कागजों का रास्ते पर दिखना,

अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳

आज बापू की अहिंसा के किस्से सुनाना,
और रोज खुद का अंग्रेज बन सबको डराना,

अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳


वतन पर भगत का झूल कर मर जाना,
आज की आजादी पर न्योछावर हो जाना,

अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳

"शहीद की आवाज....
नेताओं की आज झूटी बोली अच्छी है,
हमारी दिवाली अच्छी थी...
इसलिए तुम्हारी होली अच्छी है..."


"यह बेचैनी की बैडिया हमारे पैरों में पड़ी,
घड़ी की सुइयां पल पल का हिसाब लेने खड़ी,
खुद को आजाद करने के लिए करो आंदोलन शुरू...
थक कर हार नहीं माने कभी
यह जंग है बड़ी...

"क्या गांधी, क्या भगत सिंह,
क्या लाला, क्या लक्ष्मी के पूरे ख्वाब हो गए...
जो हम कहते फिरते हैं...
"देखो हम आजाद हो गए"
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🙏 स्वतंत्रता दिवस 🙏
की आपको हार्दिक हार्दिक
🙏 शुभकामनाए🙏

क्लिक 👉
#Samvedna
#Youcan
#Ican
#Realityofsamvedna
आपके स्नेह, प्रेम एवं Support के लिए "सत्तू" आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता है...
धन्यवाद...
🙏"जय हिंद" राधे राधे🙏
© Satish Sonone