अच्छा है... (व्यंगात्मक कविता)Satirical Poem
पंडाल के खंभों का आज गड़ाना,
इस तिरंगे का फिर से ऊपर चढ़ना,
अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳
नए कपड़ों का आज चमकना,
तिरंगे के लिए दिल में आज ही जज्बात रखना,
अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳
कल से आज के लिए तैयारी करना,
देश के सुरों की आज ही सवारी करना,
अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳
स्कूल और कार्यालयों में चलता देश का गाना,
झंडा फहरा कर छुट्टी का बहाना,
अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳
घरों में रहकर फौजियों की आजमाइश करना,
और अपने बेटों से डॉक्टर और इंजीनियर बने ही की ख्वाहिश करना,
अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳
"शहीद की आवाज....
जो सुनाते हैं आज सभी को वीरों की गाथाएं वह तो सच्ची थी...
आज का युवा कहता है...
बापू और भगत की __कहानी__ अच्छी थी"
आज सुभाष जी के नेतृत्व की बड़ाई करना,...
इस तिरंगे का फिर से ऊपर चढ़ना,
अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳
नए कपड़ों का आज चमकना,
तिरंगे के लिए दिल में आज ही जज्बात रखना,
अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳
कल से आज के लिए तैयारी करना,
देश के सुरों की आज ही सवारी करना,
अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳
स्कूल और कार्यालयों में चलता देश का गाना,
झंडा फहरा कर छुट्टी का बहाना,
अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳
घरों में रहकर फौजियों की आजमाइश करना,
और अपने बेटों से डॉक्टर और इंजीनियर बने ही की ख्वाहिश करना,
अच्छा है... अच्छा है...l🇮🇳
"शहीद की आवाज....
जो सुनाते हैं आज सभी को वीरों की गाथाएं वह तो सच्ची थी...
आज का युवा कहता है...
बापू और भगत की __कहानी__ अच्छी थी"
आज सुभाष जी के नेतृत्व की बड़ाई करना,...