...

5 views

नौतपा भीषण गर्मी
नौतपा के नौ दिनों में
पड़ती है भीषण गर्मी।
ज्येष्ठ माह के आरम्भ में
तपती है खुब धरती।
बड़े बुजुर्गो का कहना है
यें नौतपा है बहुत जरूरी।
सब कुछ बैलेंस करने के लिए
होता है बहुत जरूरी।
ज्येष्ठ मास के पहले नौ दिन
नौतपा कहलाते हैं।
चलतीं है बहुत गर्म लूं
ज्योतिष भी यही कहते हैं।
नौतपा में लूं न चले तो
चूहे अधिक हो जाएंगे।
फसल को नुक्सान पहुंचाने वाले
कीट भी पैर पसारेंगे।
लूं न चले तो टिड्डी दल के
अंडे नष्ट नहीं हो पाएंगे।
लूं न चले तो बुखार वाले
जीवाणु भी पैर पसारेंगे।
लूं न चले तो सांप और बिच्छू
काबू से बाहर हो जाएंगे।
लूं न चले तो फिर sk
मानसून रफ्तार पकड़ नहीं पाएंगे।
बड़े बुजुर्गो ने निज अनुभव से
सारी बातें बतलाई है।
ज्ञान विज्ञान से परे sk बहुत सी
कीमती बातें बतलाई है।
मन की आवाज ॐ
एस के हरियाणा ✨
27/5/24

© Sudesh Chauhan (SK)