...

7 views

देशभक्ति
दो दिन तिरंगे का सम्मान कर देश भक्ति जो दिखलाते हैं,
देश हित के बारे में बात तो करते पर दायित्व अपना भूल जाते हैं,
निभा कर जो फ़र्ज़ अपना इसके खातिर अपनों को छोड़ देते हैं,
क्यूं उनके जज्बे को सलाम न कर उन पर बेबुनियाद इल्जाम लगाते हैं,
सरहद की शहादत पर जो राजनीति की रोटियां सेंकते है,
क्यूं वो देश भक्ति के जज्बात के साथ खेल घिनौना खेलते हैं,
तोड़ देते हर जात पात की बंदिशें हम जब देश पर आंच आती है,
इसी देश के खातिर ही हर कौम हिन्दुस्तानी बन जाती है,
क्या सही क्या गलत यह फर्क भी हमें दिखाई नही देता है,
टूट जाता हर वो पहरा जो देश और हमारे बीच दीवार खड़ी करता है,
कोई परिभाषा बन नहीं सकती क्यूंकि यह तो दिलों में बसता है,
देश भक्ति का जज्बा ही है जो हर नामुमकिन को मुमकिन कर देता है

© sunshine