...

6 views

तिरंगा
सैनिक सरहद के रखवाले हैं। मातृभूमि से प्यार करने वाले इन देश भक्तों को उचित सम्मान और इनके परिवार की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
तिरंगे की अभिव्यक्ति को इस कविता में पिरोने का प्रयास किया है।

कविता का शीर्षक है तिरंगा

तीन रंगों का मैं रखवाला खुशहाल भारत देश हो।
मेरी भावनाओं को सब समझें ऐसा यह सन्देश हो।

जब-जब होता छलनी मेरा सीना मैं भी अनवरत रोता हूँ ।
मेरे दिल की तो समझो मैं भी कातर और ग़मज़दा होता हूँ।
सब के मन को निर्मल कर दो प्यार का समावेश हो। ...