...

4 views

हनुमान जी
राम काज ही जिनके जन्म का आधार"
शत् शत् नमन तुम्हें हे अंजनी के लाल।।
बल बुद्धि विवेक के तुम हो प्रभु दातार,
मेरी भी सुध ली जो हे रुद्रा अवतार।।
पावन पुण्यतिथि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा जन्म लिए
संकटमोचन महावीर श्री राम भक्त हनुमान"
राम काज किए बिना मिलता नहीं जिन्हें आराम।।
भक्त शिरोमणि की उपाधि दिए विष्णु के अवतार "
राम लला के दुलारे माता सीता के प्यारे"
सुरसा को तारा लंकिनी को मारा,और
अक्षय कुमार को भी तुमने ही संघाड़ा।।
लक्ष्मण के प्राण बचाए,
राम की खबर सिया तक पहुंचाएं।
वानर राज सुग्रीव से क्या खूब मित्रता निभाई,
छल और कपट से दूर रहते सदा,
भक्त राज हनुमान जी।।
किरण