"तू"
सुबह की लाली है तू, चाँद की चांदनी है तू
तू कल मेरा, तू आज मेरा, तू कल मेरा
कुछ पल मेरा,हर पल मेरा,हर दम मेरा
तू यहाँ है, तू वहाँ है, तू कहाँ है
तू कही है, तू वहीँ है, तू यहीं है
तू है, के ना है, तू है
तू कुछ है,कुछ-कुछ है,सब कुछ है
तू आश है,तू प्यास है,बहुत खाश है
तू साज है, तू ताज है, तू नाज़ है
तू घटा है, खुशनुमा है, तू हवा है
तू ये है, तू वो है, क्या-क्या है
© Roshan Rajveer
तू कल मेरा, तू आज मेरा, तू कल मेरा
कुछ पल मेरा,हर पल मेरा,हर दम मेरा
तू यहाँ है, तू वहाँ है, तू कहाँ है
तू कही है, तू वहीँ है, तू यहीं है
तू है, के ना है, तू है
तू कुछ है,कुछ-कुछ है,सब कुछ है
तू आश है,तू प्यास है,बहुत खाश है
तू साज है, तू ताज है, तू नाज़ है
तू घटा है, खुशनुमा है, तू हवा है
तू ये है, तू वो है, क्या-क्या है
© Roshan Rajveer