...

9 views

बिना जवाब के सवाल
क्यूँ ......??? का
मुझे नही मिला जवाब
समझकर प्रेम को भी लोग
क्यू मुकर जाते है
दूर रहकर भी कैसे????
लोग दिल मे उतर जाते है ।।
कोई एडियाँ रगड थक जाता है
किसीकी झोली मे
अचानक से टपक जाता है ।
प्रेम क्यूँ सरल राह नही चलता
जो दुर्लभ है
उसके लिए ही है मचलता ।
क्यू कोयल की कूक
भरती है हूक मन मे
क्यू पपीहे का क्रंदन
ह्रदय स्पंदन है करता ??
खिलती हुई कलियो का
इंतज़ार क्या...