...

3 views

बेटियाँ
बेटियाँ, देश की शान,
आकाश से भी ऊँची जवान।

नन्हीं किरणें, सवेरा सजाती,
खुशियों से घर को भर देती।

सपनों की मिठास, आँखों में बसी,
मानवता के सफल यात्रा की कड़ी।

बेटियाँ, हैं देश का गर्व,...