
11 views
किरण [प्रकाश का एक माध्यम]
चमक रही किरण इक प्यारी
घोर अंधेरे में चिंगारी
सघन वन का गहन था घेरा
उसमे भी छांटे अंधियारी
शाखाओं के बीच निकल कर
नीचे तल तक दे उजियारी
कुछ यूं ही सीख की बात बताए
जगत जीव अब तेरी बारी
खुद को घिस इतना जीवन में
पड़े चमक चहुं दिशि पर भारी
छुब्ध हो जो भीचें भौंहे
उनसे जाए ना ख्याति निहारी
तेरी जीवन डगर की मानो
वो बस इक पथरीली क्यारी
कुछ क्षण में पीछे हो जाएं
कर तू कुछ ऐसी तैयारी
इस अंधियारी दुनिया में तू
बन इक ऐसी छंटा निराली
करे भोर जो हर जीवन का
बन किरण भानु की न्यारी।
© Prince
घोर अंधेरे में चिंगारी
सघन वन का गहन था घेरा
उसमे भी छांटे अंधियारी
शाखाओं के बीच निकल कर
नीचे तल तक दे उजियारी
कुछ यूं ही सीख की बात बताए
जगत जीव अब तेरी बारी
खुद को घिस इतना जीवन में
पड़े चमक चहुं दिशि पर भारी
छुब्ध हो जो भीचें भौंहे
उनसे जाए ना ख्याति निहारी
तेरी जीवन डगर की मानो
वो बस इक पथरीली क्यारी
कुछ क्षण में पीछे हो जाएं
कर तू कुछ ऐसी तैयारी
इस अंधियारी दुनिया में तू
बन इक ऐसी छंटा निराली
करे भोर जो हर जीवन का
बन किरण भानु की न्यारी।
© Prince
Related Stories
12 Likes
0
Comments
12 Likes
0
Comments