...

11 views

किरण [प्रकाश का एक माध्यम]
चमक रही किरण इक प्यारी
घोर अंधेरे में चिंगारी
सघन वन का गहन था घेरा
उसमे भी छांटे अंधियारी
शाखाओं के बीच निकल कर
नीचे तल तक दे उजियारी
कुछ यूं ही सीख की बात बताए
जगत जीव अब तेरी बारी
खुद को घिस इतना जीवन में
पड़े चमक चहुं दिशि पर भारी
छुब्ध हो जो भीचें भौंहे
उनसे जाए ना ख्याति निहारी
तेरी जीवन डगर की मानो
वो बस इक पथरीली क्यारी
कुछ क्षण में पीछे हो जाएं
कर तू कुछ ऐसी तैयारी
इस अंधियारी दुनिया में तू
बन इक ऐसी छंटा निराली
करे भोर जो हर जीवन का
बन किरण भानु की न्यारी।


© Prince