...

16 views

तेरे ख्यालों में....( just writing )
ख्यालों में खोकर तुझे
अपने करीब पाते हैं,
तेरी यादों में हर लम्हा
खुद को सजाते है...!!

दूर रहकर भी तू हर पल
मेरे संग रहता है,
तेरे बिना ये ज़िन्दगी
अधूरी सी लगती है...!!

तेरी मुस्कान की चमक
मेरे दिल में समाई है,
तेरी बातों की मिठास ने
मेरी रूह जगाई...