मुहब्बत
दिल की लगी को भुलाना है मुश्किल
मुहब्बत की राहों में आकर तो देखो
जगमगाने लगेगा सफर यह सुहाना
मुहब्बत का दीपक जला कर तो देखो।
चाँद भी झूम कर गुनगुनाने लगेगा
फिर चाँदनी मुस्कुराने लगी रात भर
कलियों की हँसी पर लुभाया भ्रमर
तुम भी जरा मुस्कुरा कर तो देखो।
सब कुछ सुहाना सुहाना लगेगा
किसी से...
मुहब्बत की राहों में आकर तो देखो
जगमगाने लगेगा सफर यह सुहाना
मुहब्बत का दीपक जला कर तो देखो।
चाँद भी झूम कर गुनगुनाने लगेगा
फिर चाँदनी मुस्कुराने लगी रात भर
कलियों की हँसी पर लुभाया भ्रमर
तुम भी जरा मुस्कुरा कर तो देखो।
सब कुछ सुहाना सुहाना लगेगा
किसी से...