...

8 views

हम हिंदी दिवस मनाएंगे
यही हमारी राजभाषा
यही हमारी मातृभाषा ।
इसी ने माता शब्द दिया
इसी में बचपन को जिया।
हम इसमें ही गीत को गाएंगे
हम हिंदी दिवस मनाएंगे।
इसमें जो बोले वही लिखे
इसमें पूर्वज के रूप दिखे
यही जुबा बलिदानी की
यही भाषा वीर कहानी की
हम फिर से इसको लाएंगे
हम हिंदी दिवस मनाएंगे ।
यह भाषा नहीं अभिमान है
यह देश का स्वाभिमान है
भले ही वर्ण अनेक हैं
पर करती सबको एक है
इसमें ही लक्ष्य को पाएंगे
हम हिंदी...