हम सब की जान तिरंगा है🇮🇳
हमारा मान हमारी शान तिरंगा है,
इस भारत बर्ष की पहचान तिरंगा है।
ह्रदय के आवास में हर इक श्वासं में
मातृभूमि की गोद में ,
अंतरिक्ष आकाश में,
जन- जन की हर आवाज में जयगान तिरंगा है,
बच्चों की ठिठोली में शशि सी सूरत भोली में
दीवाली के दीपों में,
होली की रंगोली में,
पंछियों के कलरव और कोयल की मीठी वोली में यशगान तिरंगा है,
हर दुआ में ,हर एक इबादत में
मर मिटे मात्रभूमि की रक्षा की खातिर,
उन...
इस भारत बर्ष की पहचान तिरंगा है।
ह्रदय के आवास में हर इक श्वासं में
मातृभूमि की गोद में ,
अंतरिक्ष आकाश में,
जन- जन की हर आवाज में जयगान तिरंगा है,
बच्चों की ठिठोली में शशि सी सूरत भोली में
दीवाली के दीपों में,
होली की रंगोली में,
पंछियों के कलरव और कोयल की मीठी वोली में यशगान तिरंगा है,
हर दुआ में ,हर एक इबादत में
मर मिटे मात्रभूमि की रक्षा की खातिर,
उन...