ख्याल तेरा आ गया....
वक़्त के हसीं सितम जो मिले
यूँ हमराह में
ख्याल तेरा आ गया।।
यादों के पन्ने पलटे जब फिर से तो
मंद - मंद मुस्का गया ।।
हाँ, वो वक़्त खुशनुमा था
जाने क्यूं रहनुमा था
ओझल जो हुवा तेरी परछाई...
यूँ हमराह में
ख्याल तेरा आ गया।।
यादों के पन्ने पलटे जब फिर से तो
मंद - मंद मुस्का गया ।।
हाँ, वो वक़्त खुशनुमा था
जाने क्यूं रहनुमा था
ओझल जो हुवा तेरी परछाई...