...

10 views

ख्याल तेरा आ गया....
वक़्त के हसीं सितम जो मिले
यूँ हमराह में
ख्याल तेरा आ गया।।
यादों के पन्ने पलटे जब फिर से तो
मंद - मंद मुस्का गया ।।
हाँ, वो वक़्त खुशनुमा था
जाने क्यूं रहनुमा था
ओझल जो हुवा तेरी परछाई से तो
खुद को अकेला पा गया
वक़्त के हसीं सितम जो मिले
यूँ हमराह में
ख्याल तेरा आ गया।।
जाने क्यूं शिकवा नहीं तुझ से
जाने क्यूं परवाह नहीं खुद से
सवाल जो पूछे वीरानियों से तो
हर सवाल का जवाब पा गया
वक़्त के हसीं सितम जो मिले
यूँ हमराह में
ख्याल तेरा आ गया..
ख्याल तेरा आ गया...
© highratedmaan