...

12 views

दुआ
मांगी दुआ की मेरी भी गोद भर जाए
कोई नन्हा मेरे भी घर में आ जाए
मुझको वह मेरी मां कहेगा
गोद में मेरे रहेगा
जो मैं रूठ जाऊं तो
प्यार से मेरा आंचल खींचेगा
मैं भी लोरियां सुनाऊंगा
अपने नन्हे को सुला दूंगी
जो वह रोए तो
प्यार से गले लगाऊंगी
मांगी दुआ की मेरी भी गोद भर जाए
कोई नन्हा मेरे भी घर में आ जाए.

© Munni Joshi