...

3 views

मिस्ड कॉल
एक अरसे बाद उनकी आवाज सुनी,
हुआ यूं की एक अननोन नंबर से मिस्ड कॉल आई,
और आदतन हमने कॉल बैक किया,
"हेलो" और बस मेरी दुनिया वहीं ठहर गई,
कुछ पल की खामोशी थी,
"हेलो, सुन रहे हो"
बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला,
एक दूजे का हाल समाचार पूछा,
उनकी आवाज कुछ सहमी सहमी सी थी,
एक अनसुनी खामोशी सी थी,
जैसे...