...

4 views

प्रीत
प्रतिक्षा
स्थिर तन चंचल मन
अडिग प्रतिक्षा की लगन
शम्भू जैसे पाने को गौरा संग
राधा ज्यों कान्हा की धुन में मगन
सिया ज्यों तकती राह रघुवर की
मैं भी दीवानी यूं मेरे प्रियवर की
खिल जाऊँ उसकी झलक भर से ऐसे
मुरझाए फूलों को मिले अमृत नीर जैसे
वो प्रीत मेरी वही मेरे प्राण
ज्यों थकन वाले दिन में सुकून भरी शाम
उसी से मेरे उमंगो के सवेरे
ज्यों तपते मरुस्थल में बादल घनेरे
स्थिर तन चंचल मन
अडिग प्रतिक्षा की लगन