प्रेम से भरी खूबसूरत किताब
निश्चल भावनाओं से , सजाए हुए शब्दों के मोती से संजोए कुछ कविताओं में चंचलता से और मासूमियत से पिरोए शब्दों के वाण।
जो अनगिनत ख्वाहिशों को जन्म देते हुए।
आसमान में ऊंची उड़ान भरते हुए।
सोच और विचार की जिंदगी में आवश्यक प्रेरणा को एक मुकाम हासिल करने में...
जो अनगिनत ख्वाहिशों को जन्म देते हुए।
आसमान में ऊंची उड़ान भरते हुए।
सोच और विचार की जिंदगी में आवश्यक प्रेरणा को एक मुकाम हासिल करने में...