...

0 views

भारत माँ
ये जन्म मेरा तब सफल हुआ है

जब जन्म मेरा भारत देश में हुआ

यहाँ भारत माँ की मिली ऐसी ममता

जिससे मिले गांधी सरदार है सपूत

आशीष मिला है भारत माँ का हमको

जिससे मिले है शेर जैसे बेटे हमको

अखंड भारत बनाया था सरदार ने

ली थी आचार्य चाणक्य ने प्रतिज्ञा

रानी लक्ष्मीबाई की ऐसी वीरगाथाएँ

अंग्रेज भी जिससे थे थर थर कांपते

आयी बारी जब अंतरिक्ष उड़ान की

सुनीता विलियम्स ने रचा था इतिहास

था ऐसा इतिहास महाराणा प्रताप का

अकबर भी था जिससे थर थर ध्रुजता

भारत माँ के बेटों की ऐसी वीरगाथाएँ

जहां थर थर काँपे चीन - पाकिस्तान

अब करके इरादे और भी है मजबूत

बढ़ेंगे आगे हम सब मिल के मजबूत

करेंगी भारत माँ हम सब पर है गौरव

करते है भारत माँ को शत शत प्रणाम ।


© All Rights Reserved