...

7 views

तुम्हारे गुमसुम से चहरे
तुम्हारे गुमसुम से चहरे को समझ नहीं
पाया इतने दिनों के बाद
बेहद सुकून मिला तुम्हारे मुस्कुराने के बाद

जब बातें हुयी तो पता चला ये
बातें भी कितनी प्यारी लगती है एक लम्बी
खमोशी के बाद

दिल की चाहत तो यही कि ये सिलसिला चलता रहें
जाने क्यों डर लगता है थोड़ा सा मुस्कुराने के बाद

पहले तो...