...

6 views

कुछ कर जाएं

ऐ वतन मेरे प्यारे वतन
तेरी माटी में पले हम
तेरी माटी में बढ़े हम
तेरी माटी में मिल जाएं
भगतसिंह की फांसी को
पहुंचे सलाम हमारा
ऐसा कुछ कर जाएं
शहीदों की चिताओं पर
लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मिटने वाला का
यही बाकी निशां होगा
बिस्मिल के इन शब्दों
को सच कर जाएं
ऐसा कुछ कर जाएं
जवानों की जांबाजी पे
उठाते हैं उंगलियां
उन उंगलियों को जरा
टेढ़ा मेंढ़ा कर जाएं
ऐसा कुछ कर जाएं
वन्देमातरम कह न सके जो
उन गद्दारों को कुछ
तो सबक बालाएं
ऐसा कुछ कर जाएं
ऐ वतन मेरे प्यारे वतन
मौसम आते रहे
मौसम जाते रहें
होली जलती रहे(नफ़रत की स्वार्थ की अनीति
अनाचार की)
दिवाली मनती रहे
तू शाद रहे आबाद रहे
ऐसा कुछ कर जाएं

#republicday #patriotic #love #devotion #india #dardbulbul


© सरिता अग्रवाल